अपराधशहर

यूपी के लखनऊ में अब होरी fir , सरकारी जमीनों के पर कब्जा करने वालो पर जानिए पूरी खबर।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में के वजीरगंज और बिजनौर थाने पर दो मुकदमें दर्ज कराए,और वजीरगंज थाने में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता ने रिफाह-ए-आम क्लब योजना के अंतर्गत एलडीए की जमीन पर गैर कानूनी रूप से कब्जा करने वाले 32 कब्जेदारों के खिलाफ शिकायत की। वहीं बिजनौर कोतवाली में लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की थी।

 

नजूल की जमीन पर कर लिया कब्जा

 

वही वजीरगंज इंस्पेक्टर राजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि एलडीए जोन-छह में सहायक अभियंता केपी गुप्ता की तहरीर के मुताबिक रिफाह-ए-आम क्लब योजना में विभाग की जमीन है। जिस पर अवैध रूप से काबिज लोगों ने व्यापार करना शुरू कर दिया।

 

नजूल की इस भूमि पर 32 लोग अवैध रूप से काबिज हैं। इसके चलते मोबिन, इदरीश, मो. हारुन, नसीरुद्दीन, मसेउद्दीन, हैदर, मो. आसिम, महताब, मो. वासिद, वजीर अहमद, प्रह्लाद शर्मा, मो. सलीम, मो. जमील, पारस, महमूद आलम, नासिर खां, इकबाल अहमद, चांद, आबिदा बेगम, हर्षित चौरसिया, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, मो. सउद, मो. रफीक, नईम मौलाना, शोएब, चांद, मो. उस्मान, अशोक कुमार गुप्ता, मो. मोईनुद्दीन, मो. अय्यूब फर्नीचर, दाउद, सलमान और मो. नूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ यूपी शहरी नियोजन और विकास अधिनियम 1997 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

बिजनौर में पांच लोंगों ने कब्जा की सरकारी जमीन

 

बिजनौर में सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सरोजनीनगर के लेखपाल अमरेंद्र कुमार ने शारदा देवी और महेश समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिजनौर थाना इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के मुताबिक एलडीए कालोनी की रहने वाली शारदा ने महेश, हलीम, दिनेश और गोले ने मिलकर सरकारी जमीन कब्जा की है। गोले ने उस भूखंड पर अपना मकान बना लिया और बांकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button