एजुकेशनटॉप न्यूज़शहर

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पढ़े पूरी खबर।

LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 मई 2022 है। ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने वाले इन फॉर्म को पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय के App के जरिए डाउनलोड करके भी फिल किया जा सकता है। फिलहाल यूनिवर्सिटी ने UG कोर्स के लिए ही दाखिलों की शुरुआत की हैं। इन फॉर्म को भरे जाने की लास्ट डेट 31 मई 2022 निर्धारित की गई है।

 

प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी –

 

दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई विश्वविद्यालय की केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालयो की सहभागिता आमंत्रित की गई है,

 

विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट के Admission पेज पर जारी किया जिससे सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रवेश से सम्बंधित जानकारी अभ्यर्थियों को एक स्थान पर प्राप्त हो जाए,

 

विश्विद्यालय ने स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र के बारे में Brochure में बता दिया है जिससे अभ्यर्थी फॉर्म भरने के साथ ही प्रवेश परीक्षा की तयारी कर सके, प्रवेश फॉर्म के साथ ही प्रवेश परीक्षा, परीक्षा परिणाम व ऑनलाइन काउंसिलिंग क शेड्यूल भी जारी किया गया,

 

फैकल्टी ऑफ योग एवं अल्टरनेटिव मेडिसिन के अंतर्गत 5 वर्षीय पाठ्यक्रम Bachelor of Naturopathy and Yogic Science का नया पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जो कि भारत के बहुत कम विश्वविद्यालयों में संचालित है

 

सत्र 2022-2023 के प्रवेश में स्नातक, परास्नातक व सभी नव प्रवेशित छात्रों के नामांकन शुल्क में रु 50% की कमी व परीक्षा शुल्क में 40% तक की कमी की गई है,

 

जानकारी व समस्या के संदर्भ में विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है,

 

एक नजर – कुल सीट –

 

बीकॉम – 690 सीट,

 

बीकॉम आनर्स -180 सीट,

 

बीएससी मैथ्स – 480 सीट,

 

बीएससी बायोलाजी – 280 सीट,

 

बैचलर आफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज -50 सीट,

 

बीवोक रिन्युएबल एनर्जी – 25 सीट,

 

शास्त्री – 25 सीट,

 

एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय – 160 सीट

 

बीवीए-बीएफए – 93 सीट,

 

बीए-बीएससी योग-60 सीट

 

बीबीए आइबी -60 सीट,

 

बीबीए एमएस -60 सीट,

 

बीबीए टूरिज्म -60 सीट,

 

बीसीए -120 सीट

Related Articles

Back to top button