अवनीश अवस्थी ने वैश्विक निवेशक समिट की शुरुआत की
बाराबंकी में शनिवार को हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मिट- 2023 के आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने दीप जलाकर की ।
उन्होंने कहा कि सिंगल पोर्टल सिस्टम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की निवेश की नीतियां संचालित की गई हैं। जिनका युवा छात्र बड़े पैमाने पर लाभ उठा सकते हैं। यह मौका प्रदेश की उद्यमी युवा प्रतिभाएं लाभ के रूप में ले सकती हैं। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार वृहद पूंजी निवेश का मौका दे रही है। जिससे ना केवल उद्यमियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि तमाम तरह की सुविधाएं मसलन छूट, इंटेंसिटिव, आदि से भी उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन के लिए प्रदेश में इतने अवसर हैं,जैसे कामधेनु गाय दुहने के लिए तैयार खड़ी हो।सिर्फ शुरू करने की जरूरत है। इसलिए सभी मेडिकल छात्र इस उद्योग को प्राथमिकता से लेकर प्रदेश में रोजगार पैदा करें। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीव मिश्र ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय से 48 मेडिकल कॉलेज, 16 डेन्टल कॉलेज, 250 नर्सिंग कॉलेज व 48 पैरामेडिकल कॉलेज सम्बद्ध हैं।
इनमें प्राथमिकता देकर चिकित्सा अनुसन्धान व विकास के कार्यक्रम शीघ्र ही चलाए जाएंगे। हिन्द चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर आमोद कुमार सचान ने चिकित्सा संस्थान में एयर एंबुलेंस की खासी जरूरत बताई ताकि तमाम सुदूरवर्ती, दुर्गम, पिछड़े क्षेत्रों से मरीजों को शीघ्रतापूर्वक अस्पतालों तक लाया जा सके। उनकी भी जान बच सके। इससे समाज के हर वर्ग पर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने की अवधारणा को बल मिलेगा। हिन्द मेडिकल कॉलेज समूह की चैयरपर्सन डॉ ऋचा मिश्रा ने मेडिकल, पैरामेडिकल विद्यार्थियों से नौकरी के बजाए नियोक्ता बनने की सोच विकसित करने पर जोर दिया। कहा कि स्वालम्बी बनकर रोजगार पैदा करें। उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को पलायन न होने दें। यहीं रोजगार के अपार अवसर हैं। अंत में चैयरपर्सन डॉ ऋचा मिश्रा ने अतिथियों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।