सारांश
आगरा में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन हाईवे पर ट्रैफिक बदला रहेगा. अन्य मार्गों से भारी वाहनों को हटाया जाएगा। यह व्यवस्था देर रात तक लागू रहेगी।
आगरा में 10 मार्च को मतगणना के दौरान दिल्ली हाईवे पर रामबाग चौक से नुनिहाई तिराहा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शाहदरा के नवीन गल्ला मंडी परिसर में होगी. मतगणना समाप्त होने के बाद देर रात तक भारी व हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अरुण चंद के अनुसार नुनिहाई तिराहा स्थित बजरंग पेट्रोल पंप से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर रामबाग चौराहे तक सिर्फ मतगणना कार्य व कर्मियों के वाहन ही चल सकेंगे. मतगणना के दौरान सुचारू और परेशानी मुक्त यातायात के लिए यह व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले ट्रक, ट्रैक्टर, बस व अन्य भारी वाहन कुबेरपुर कट टर्न से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए मथुरा की ओर जाएंगे. मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन रोहता-डिग्नेर होते हुए दक्षिणी बाईपास मोड़ से होते हुए फिरोजाबाद की ओर, एकता चौकी से तोरा चौकी होते हुए रमादा कट से इनर रिंग रोड होते हुए जाएंगे।
यातायात बदल जाएगा
अलीगढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मथुरा या फिरोजाबाद और कानपुर की ओर जाना है, वे खंडौली यमुना एक्सप्रेस वे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। दिल्ली हाईवे पर रामबाग चौराहे से नुनिहाई तिराहा तक सिर्फ मतगणना कार्य से जुड़े वाहन ही चलेंगे.
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस मौके पर नजर रखेगी। नवीन गल्ला मंडी परिसर में पांच विधानसभा क्षेत्रों एत्मादपुर, ग्रामीण, छावनी, उत्तर और दक्षिण के लिए वोटों की गिनती होगी. बाह क्षेत्र के मतों की गिनती एमआर कॉलेज भदरौली और स्थानीय बाजार समिति परिसर फतेहाबाद, खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी में होगी.
हल्के वाहनों के लिए यह व्यवस्था
हल्के वाहनों के लिए एएसपी ट्रैफिक के अनुसार अलग रूट डायवर्जन होगा। फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाली कार, मोटर साइकिल व अन्य हल्के वाहन एत्माद्दौला तिराहा होते हुए नुनिहाई तिराहा स्थित बजरंग पेट्रोल पंप से शहर की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे. वहीं मथुरा से फिरोजाबाद जाने के लिए टेढ़े-मेढ़े बगीचे से होते हुए रामबाग चौराहे से 100 फीट सड़क होते हुए एत्मादपुर की ओर जा सकेंगे।
विस्तार
आगरा में 10 मार्च को मतगणना के दौरान दिल्ली हाईवे पर रामबाग चौक से नुनिहाई तिराहा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शाहदरा के नवीन गल्ला मंडी परिसर में होगी. मतगणना समाप्त होने के बाद देर रात तक भारी व हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अरुण चंद के अनुसार नुनिहाई तिराहा स्थित बजरंग पेट्रोल पंप से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर रामबाग चौराहे तक सिर्फ मतगणना कार्य व कर्मियों के वाहन ही चल सकेंगे. मतगणना के दौरान सुचारू और परेशानी मुक्त यातायात के लिए यह व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले ट्रक, ट्रैक्टर, बस व अन्य भारी वाहन कुबेरपुर कट टर्न से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए मथुरा की ओर जाएंगे. मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन रोहता-डिग्नेर होते हुए दक्षिणी बाईपास मोड़ से होते हुए फिरोजाबाद की ओर, एकता चौकी से तोरा चौकी होते हुए रमादा कट से इनर रिंग रोड होते हुए जाएंगे।
Source link