
लखनऊ।
आगामी मोहर्रम, श्रावण शिवरात्रि एवं कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से DCP North के निर्देशन में थाना रहीमाबाद परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों, धार्मिक प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की। सभी से अनुरोध किया गया कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे व परम्परागत ढंग से मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों या भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहें।
अधिकारियों ने जनता से सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने की जानकारी भी दी गई। सभी प्रतिभागियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे समाज में शांति, सहयोग और समरसता बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।



