लखनऊ ग्रामीण में पुलिस गश्त बनी महिलाओं की सुरक्षा कवच:एसपी ने पुलिस टीम संग किया पैदल गश्त, महिलाओं बालिकाओं को कराया सुरक्षा का एहसास
मोहनलालगंज13 घंटे पहले
लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने “मिशन शक्ति अभियान” के दृष्टिगत मगंलवार को पुलिस गश्त की स्वंय कमान संभालते हुए महिला सशक्तिकरण हेतु लखनऊ ग्रामीण के निगोहा कस्बा सहित बाजार में पुलिस बल के साथ भ्रमण के दौरान संभ्रान्त व्यक्तियों,व्यापरियों,ठेले वालो से सवांद किया। खरीदारी करने आई महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा का एहसास कराते हुए महिला हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने मगंलवार को “मिशन शक्ति अभियान” के दृष्टिगत नारी स्वावलबंन,सशक्तिकरण हेतु निगोहा सीओ सोमोनेन्द्र विश्वास व थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं सहित भारी पुलिस बल के साथ निगोहा कस्बे में बाजार, स्टेशन मोड़,सर्राफा मार्केट,रेलवे स्टेशन में पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बाजार में खरीददारी करने आई महिलाओं, बालिकाओं से सवांद करते हुए महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।
पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों,व्यापरियों, ठेले वालों से किया सवांद तथा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी भी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया लखनऊ ग्रामीण के सभी थाना क्षेत्रो में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व थाना प्रभारियों ने पुलिस बलों के साथ कस्बा,बाजारों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर महिलाओं से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा