यूपी चुनाव 2022: कासगंज के सोरोंजी में आज मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, फिरोजाबाद में भी दो चुनावी सभाएं
सारांश
विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज और फिरोजाबाद में जनसभा करेंगे.
खबर सुनो
दायरा
कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा सोरोंजी के तीर्थ नगर मेला मार्गशीर्ष मैदान में होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 11:15 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से आप कार से सभा स्थल पहुंचेंगे। मेला मैदान में मुख्यमंत्री की बैठक की तैयारियां देर शाम तक जारी रहीं. मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सोरोंजी में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. ढाई महीने पहले मुख्यमंत्री ने सोरोंजी को तीर्थस्थल का दर्जा दिया है. बैठक स्थल पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचने लगे। कछला गेट स्थित ट्वेल्व स्टोन, कासगंज रोड पर बिजली घर के पास और लहर रोड पर प्रदर्शनी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. ताकि हाईवे पर जाम की समस्या न हो।
फिरोजाबाद में करेंगे दो बैठकें
कासगंज के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के अनुसार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी सिरसागंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव के समर्थन में गिरधारी लाल इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर एक बजे टूंडला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर के समर्थन में आरआरएम इंटर कॉलेज बचगांव के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.