अपराधटॉप न्यूज़फरुखाबादराज्यशहर

मुद्रा लोन की रिकवरी पर गए शाखा प्रबंधक पर कातिलाना हमला ।

शशांक उपाध्याय

गुरुवार को फर्रुखाबाद के कमाल गंज इलाके में स्थित आर्यावर्त बैंक नसरतपुर नौगवां के शाखा प्रबंधक सागर कुशवाहा मुद्रा लोन की क़िस्त जमा ना होने पर नौगवां निवासी शिवपाल सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह के घर पर गए और शिवपाल सिंह से मुद्रा लोन की क़िस्त जमा करने के लिए कहा। इसपर वह आग बबूला हो गया और उसने श्री कुशवाहा पर हमला कर उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया और धमकी देते हुए बोला कि दोबारा अगर दिखाई पड़ गए तो जान से मार दूंगा।

बताते चले कि शिवपाल सिंह ने जून 2022 में नसरतपुर नौगवां शाखा से मुद्रा लोन लिया था । इस लोन की एक भी क़िस्त ना जमा होने पर श्री कुशवाहा जब आरोपी के घर गए तब उपरोक्त घटना घटित हुई।

घटना की सूचना पाते ही बैंक कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया। छेत्रिय कार्यालय से चीफ मैनेजर राकेश राठौर और आर्यावर्त बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के छेत्रिय अध्यक्ष अखिलेश चौहान सहित कई बैंक कर्मचारी कमाल गंज थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराई, पुलिस एफ.आई.आर कर मामले की जांच में जुट गई है। उधर बैंक कर्मचारियों द्वारा लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नही कर सकी है।

Related Articles

Back to top button