टॉप न्यूज़शहर

योगी के कुछ बड़े मुद्दे।जानिए क्या है वो काम ।

योगी 2.0 में 5 बड़े मुद्दों पर काम शुरू हुआ है। टारगेट सिर्फ 100 दिन का है। विधानसभा चुनाव 2022 में जिन मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी विपक्ष ने की थी, वही प्रायॉरिटी पर आ चुके हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने बुलडोजर, आवारा पशु, बेरोजगारी, फ्री स्मार्ट फोन और मुफ्त अनाज को लेकर खूब शब्दबाण छोड़े थे।

योगी ने बुलडोजर को ही चुनाव में मुद्दा बना लिया था। आवारा पशुओं के मामले में तो खुद पीएम नरेंद्र मोदी को सफाई देनी पड़ी। जब उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए गाय गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है।’

पढ़िए योगी 2.0 में 5 बड़े मुद्दों का प्रोजेक्ट प्लान क्या है…

मुद्दा -1 : आवारा पशु
चाहिए स्थाई समाधान

आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान पर किसान नाराज बताए गए। अखिलेश यादव ने सांड से मरने वालों को 5 लाख देने का ऐलान तक कर डाला। पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी में दोबारा सरकार बनने के बाद आवारा पशुओं को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

अब सत्ता में वापसी के बाद स्थाई कार्ययोजना तैयार की गई है। गो-अभयारण्य योजना शुरू हो रही है। 200 विधानसभा क्षेत्रों में गोशालाएं स्थापित की जाएंगी। हर गोशाला की 5000 या उससे अधिक गायों की क्षमता होगी। आदर्श गोशाला विकसित की जाएंगी। मनरेगा, पंचायती राज, वन और पेयजल विभाग की मदद से यहां चारा, पानी, चारदीवारी, शेड, पशु उपचार जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गाय के दूध और दूध के बाई-प्रोडक्ट से कमाई की जाएगी।

मुद्दा-2 : फ्री स्मार्ट फोन
9.74 लाख युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट
ने की योजना बना रही है।

मुद्दा-3 : बेरोजगारी

10 हजार सरकारी नौकरी, 50 हजार से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

मुद्दा-4 : फ्री का राशन

15 करोड़ लोगों को दाल, नमक, चीनी।

मुद्दा-5 : बुलडोजर

माफिया राज पर बुलडोजरही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button