आगरा : इंस्टाग्राम वीडियो बनाने से रोका तो छात्रा घर छोड़कर रांची से ताजनगरी पहुंची, आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा
सारांश
आगरा आरपीएफ व जीआरपी ने छात्र को कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतारा। उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर दिल्ली से आई उनकी मौसी को सुपुर्द किया गया।
खबर सुनो
विस्तार
आगरा के लोगों की मदद से रांची से घर से निकली छात्रा को बचा लिया गया. छात्रा बिना टिकट चंबल एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। उनकी बातों में कुछ गलत लोगों ने फंसाया था। बोगी में यात्रा कर रहे आगरा के एक व्यापारी ने समाजसेवी को सूचना दी। उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ को ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ ने आगरा में बच्ची को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के मुताबिक झारखंड के रांची की रहने वाली छात्रा अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गई. वह बिना टिकट चंबल एक्सप्रेस में बैठ गई। बोगी में सफर कर रहे कुछ गलत लोग छात्रा को नौकरी दिलाने और हीरोइन बनाने के बहाने अपने साथ चलने को कह रहे थे. इसी बोगी में आगरा का एक कारोबारी सफर कर रहा है. वह इन लोगों की मंशा को समझता था। उन्होंने समाजसेवी नरेश पारस को पूरे मामले से अवगत कराया.
नरेश पारस ने आगरा जीआरपी और आरपीएफ को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वह खुद आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर बच्ची को बचा लिया गया. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह 11वीं में पढ़ती है। घरवाले उन्हें इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने से रोकते हैं. इससे नाराज होकर वह घर से निकल गई। छात्रा से नंबर लेने के बाद उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। उनके दिल्ली निवासी मौसी शनिवार रात दो बजे आगरा आए। उसे अपने साथ ले गया।