मनीष गुप्ता हत्याकांड केस में जेल काट रहे इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के यहां लगातार दूसरे दिन अवैध निर्माण तोड़ने का अभियान जारी रहा। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने ये कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि जगत नारायण सिंह, प्रिंस तथा अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या 8, देवराजी विहार, सरायशेख, सतरिख रोड, चिनहट, लखनऊ में बगैर नक्शा पास कराये अवैध रूप से 3 मंजिला आलीशान भवन का निर्माण करा लिया गया था।
अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 382/2021 योजित किया गया था। अवैध रूप से निर्मित भवन को विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्त किए जाना का आदेश पारित किया गया था।उसी के बाद यह कार्रवाई हो रही है।
अवर अभियंता सुभाष शर्मा, इम्तियाज अहमद और सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा क्षेत्र की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई रविवार को शुरू की गई। सोमवार को पूरे दिन यह कार्रवाई चली। मजदूर लगाकर ध्वस्तीकरण का काम जारी रखा गया।
इस दौरान मकान के बड़े हिस्से की दीवारें तोड़ दी गई और छत पर ड्रिल मशीन के जरिए तोड़फोड़ का काम किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पूरे अवैध निर्माण को पूरी तरह ढहा दिया जाएगा। ऐसे में मंगलवार को भी अभियान जारी रहेगा।
संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा
गोमती नगर के विजयंत खण्ड में लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कराए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर विहित प्राधिकारी अमित राठौर के निर्देश पर विभूति खण्ड थाने में दर्ज कराई गई है।
विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि गोमती नगर के विजयन्तखण्ड में स्थित चंदन हॉस्पिटल के पीछे की साइड की भूमि, जिस पर कई बॉन्ड्रीवॉल एवं भवन निर्मित है, वह प्राधिकरण की अर्जित ग्राम चिनहट की खसरा संख्या 296पी, 752पी, 757पी, 758पी, 759पी एवं 760पी के अंतर्गत आते हैं। उक्त भूमि का अधिग्रहण उजरियांव आवासीय योजना भाग-2 के अंतर्गत वर्ष 1984 में किया जा चुका है।
संपत्ति पर रमेश चन्द्र शर्मा व रवि रायजादा, परफैक्ट ऑटोमोबाइल व चन्द्रशेखर, द प्लेटर रेस्टोरेंट व रजाउद्दीन खान, प्लॉट नंबर-6 एडमास ट्रेडिंग कंपनी व अनूप सिंह, समीर नॉन वेज पाइंट व सुशील कुमार सिंह द्वारा अवैध रूप से निर्माण करके कब्जा किया गया है। इसके बाद एलडीए की ओर से इन कब्जेदारों के खिलाफ विभूति खण्ड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।