टॉप न्यूज़राज्यरोज़गार

ADG से CO तक 86 राजपत्रित और इंस्पेक्टर से चपरासी तक 5295 अराजपत्रित पद जल्द भरे जाएंगे

 

यूपी पुलिस के 5381 नए पद सृजित हुए:ADG से CO तक 86 राजपत्रित और इंस्पेक्टर से चपरासी तक 5295 अराजपत्रित पद जल्द भरे जाएंगे

लखनऊ14 घंटे पहले

 

 

योगी सरकार की दूसरी पारी में प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे अहम मुद्दा बन रहा है। इसे मजबूत करने के लिए सरकार हर तरह के फार्मूले अपना रही है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग के 86 गैजेटेड व 5295 नॉन गैजेटेड पदों का सृजन कर दिया गया है।

 

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों जैसे साइबर क्राइम, फोरेंसिक सांइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ, एटीएस आदि के लिये लगभग 5381 नये पदों को शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। 5381 पदों में राजपत्रित श्रेणी के 86 व अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद है। राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महा निरीक्षक के 3, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का एक व पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल है।

 

पुलिस कमिश्नरी के लिए अलग से होंगी नियुक्तियां

 

ACS होम ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6 पद पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों के लिए सृजित किये गये है। पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस, 17 पद लखनऊ, गौतमबुद्वनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली, 11 पद कानपुर, वाराणसी नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली, 1 पद साइबर क्राइम थाना और 2 पद एटीएस के लिए दिये गये है। अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर 1, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए 1 और संयुक्त निदेशक, अभियोजन का 1 पद शामिल है। पुुलिस उपाधीक्षक के 34 पदो में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-8, जनपद चन्दौली में अतिरिक्त सर्किल-1, जनपद ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल-1, जनपद सम्भल में नया सर्किल बहजोई-1, जनपद गोंडा में सर्क्रिल-1, साइबर क्राइम थाने के संचालन के लिए-16, गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा हेतु-1 पद का सृजन किया गया है।

 

महिला सब इंस्पेक्टर के 79 और पुरुष के 179 पद

 

ACS ने बताया अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक (पुरूष)बके 408, उप निरीक्षक (महिला) के 79, सशस्त्र पुलिस निरीक्षक के 45, उप निरीक्षक के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उनि बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उनि गोपनीय के 29, उनि एम के 17, स.उ.नि एम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उनि लेखा के 18, स.उ.नि लेखा के 18 चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पदो की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button