रोजमर्रा के जरूरी सामानों पर बढ़ रही महंगाई,इस पर मायावती ने कहा कि सरकार को गंभीर होने की जरूरत है
देश में दिनों दिन बढ़ रही महंगाई की वजह से आम जनजीवन अब प्रभावित होने लगा है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, देश में बढ़ती हुई महंगाई , बेरोजगारी , गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण दुखी हो रहा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि, लोग घुट-घुट कर जीने का मजबूर हो रहे है
मायावती का ट्वीट
एक सप्ताह में दूसरी बार उठाया महंगाई का मुद्दा
यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आए इसके बाद मायावती ने महंगाई कीमतों को लेकर दूसरी बार मुद्दा उठा रही है। इससे पहले 31 मार्च को बसपा प्रमुख ने पेट्रोल-डीजल को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोल चुकी है। यहीं नहीं बसपा प्रमुख ने कहा कि, बढ़ रही कीमतों का असर सीधा गरीब वर्ग पर पड़ेगा। इस पर केन्द्र सरकार को चितंन करते हुए उचित कदम उठाना चाहिए।