टॉप न्यूज़राज्यहेल्थ

जानिए 24 घंटे में corona के एक्टिव केस ।

यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को प्रदेशभर में संक्रमण के 27 नए मामले सामने आएं है। इस बीच 61 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 309 है। यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आकंड़ा 30 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 24 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई है।

24 घंटे में 1 लाख 23 हजार 351 सैंपल की हुई जांच

 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 6 अप्रैल मार्च यानी बुधवार को एक दिन में 1 लाख 23 हजार 351 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 27 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 61 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 309 एक्टिव मामले है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 167 लोग कोरोना को मात दे चुके है।

 

30 करोड़ 33 लाख के पार पहुंचा यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 30 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 30 करोड़ 33 लाख 62 हजार 941 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 27 लाख 56 हजार 819 है। वही 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 48 लाख 99 हजार 599 है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 31 लाख 10 हजार 638 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 78 लाख 69 हजार 429 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 24 लाख 85 हजार 337 है। वही बुधवार को दिन भर में 4 लाख 38 हजार 704 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button