अपराधटॉप न्यूज़शहर

एटीएम काटने वाले 6 आरोपी गिरफतार,जाने कैसे दिया था अंजाम।

लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम काटकर चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एटीएम काटने के औजार भी बरामद हुए है। इन लोगों ने मंगलवार रात को केनरा बैंक के एटीएम का प्रयास किया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच संदिग्ध कैद हुए है। पुलिस बैंक मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही थी।

गैस कटर से काटने का किया था प्रयास, पुलिस जीप का सायरन सुनकर गए थे भाग

 

गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक, शंकर चौराहा स्थित केनरा बैंक परिसर में लगे ATM से कैश चोरी करने की नियत से गैस कटर से काटने का प्रयास करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

जिसमें प्रतापगढ़ बाघराय सिया निवासी आलोक पाल उर्फ सूरज व शक्ति बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू (हाल पता 1/1155 एन विशालखण्ड गोमतीनगर), प्रतापगढ़ कुंडा महमूदपुर निवासी अर्जुन पाल, कुंडा महाराजगंज निवासी सोनू कुमार और प्रतापगढ़ बाघराय सिया निवासी शिव नारायण त्रिपाठी उर्फ मल्लू त्रिपाठी व विशाल निर्मल उर्फ निकेश हैं।

 

गिरोह का सरगाना प्रापर्टी डीलर आलोक पाल है। उसने ही पूरी घटना की योजना बनाई थी। पूछताछ में सामने आया कि आलोक पाल ने ही गैस कटर का काम करने वाले शक्ति बहादुर और प्रवीण यादव के माध्यम से वेल्डिंग का काम करने वाले सोनू को गिरोह में शामिल किया था।

 

जिसके बाद इन्होंने गार्ड न होने का फायदा उठाकर एटीएम मशीन काटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस गश्त की जीप का सायरन बजने पर डर कर भाग गए। इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

 

एटीएम बूथ में मिली थी छेनी हथौड़ी

 

केनरा बैंक की गोमतीनगर विशालखंड स्थित शाखा में लगे एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ था। इसको लेकर मैनेजर प्रशांत सोनकर ने बुधवार दोपहर गोमतीनगर थाने मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मुताबिक, एटीएम में लगे सीसीटीवी में पांच संदिग्ध लोग एटीएम बूथ में घुस तोड़फोड़ करते दिखे थे।

 

फुटेज से साफ था कि वह लोग मशीन तोड़कर पैसा निकालने की फिराक में थे। तभी से पुलिस ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button