टॉप न्यूज़

अच्छे व्यक्तित्व की ओर ले जाती किताब” बेहतर पति बेहतरीन पिता

“बेहतर पति बेहतरीन पिता” बेस्टसेलिंग लेखिका राखी कपूर की किताब “एक्सपेक्टिंग डैडी डेलीवेर्स” (Expecting Daddy Delivers : Be the man your partner and your baby adore)का हिंदी संस्करण है। यह किताब मूलत: होने वाले पिताओं को ध्यान में रख कर लिखी गई है। राखी कपूर एक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट, उद्यमी, लेखिका और एक अच्छी वक्ता हैं। साथ ही राखी दक्षिण भारत में प्रसव पूर्व परामर्श सत्र के माध्यम से दम्पत्तियों को सुखद प्रसव के लिए मदद भी करती है। उन्होंने अभी तक अलग-अलग विषयों पर २० से अधिक किताबे भी लिख चुकी है। “बेहतर पति बेहतरीन पिता” किताब को लिखने का मुख्य उद्देश्य पुरुषों को इस बात से अवगत करवाना है कि जब एक स्त्री अपने गर्भावस्था में प्रवेश करती है, तब वह किन-किन मानसिक और शारीरिक अवस्था से गुजराती है। किसी की भी ज़िंदगी में माता-पिता बनाना एक बहुत ही अनमोल पल होता है और एक पति के रूप में पुरुष किस तरह गर्भावस्था की इस यात्रा को अपनी पत्नी के लिए और भी यादगार बना सकते है। कैसे वह भी अपने अजन्मे शिशु को अपनी पत्नी के माध्यम से महसूस कर सकते है।लेखिका इस किताब के माध्यम से पुरुषो को गर्भवती स्त्री के अंदर होने वाले परिवर्तनों से परिचित करवाना चाहती है और कैसे पति अपनी पत्नी के साथ इस समय कदम से कदम मिला कर इस पल को सुखद कर सकते है यह बताना ही इस किताब को लिखने का मकसद है।

www.rakhikapoor.com

यह किताब Kharidobecho.in तथा Amazon.in पर उपलब्ध है।

यह किताब “अक्षरांश प्रकाशन” से प्रकाशित की गयी है, जो की ख़रीदाबेचो बुक्स का जॉइंट वेंचर है। ख़रीदाबेचो बुक्स एक ऑनलाइन बुक शॉपिंग साइट है जिसका मुख्य उद्देश्य किताबों को उचित मूल्य पर पाठकों तक पहुंचना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button