टॉप न्यूज़राज्यशहरहेल्थ

अब लखनऊ के स्कूलों में 12 से 14 साल के बच्चो के लिए लगेगा vaccination के शिविर,

 

लखनऊ के 2 दर्जन से ज्यादा स्कूलों में लगेगी वैक्सीन:बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए स्कूल में लगेंगे वैक्सीनेशन के शिविर,अभी तक महज 15 हजार बच्चों को लगी है डोज

लखनऊ10 घंटे पहले

लखनऊ के 2 दर्जन से ज्यादा स्कूलों में बुधवार से लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन – Dainik Bhaskar

लखनऊ के 2 दर्जन से ज्यादा स्कूलों में बुधवार से लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन

 

12 से 14 साल के बच्चों को स्कूलों में कोरोना वैक्सीन लगेगी। बुधवार से 20 स्कूलों में शिविर लगाकर वैक्सीन लगायी जाएगी। मंगलवार को बैठक में स्कूलों की सूची तैयार कर टीकाकरण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने टीमें बना दी हैं। बुधवार सुबह से टीकाकरण शुरू होगा। स्कूल के समय तक टीका लगेगा।

 

राजधानी के करीब 1 लाख 94 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है। CMO डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों की तर्ज पर इस आयु वर्ग में भी इसे लागू किया जा रहा है।

 

इन स्कूलों में होगा टीकाकरण

 

CMS – अलीगंज, राजेंद्र नगर और एलडीए कालोनी कानपुर रोड ब्रांच,

 

लखनऊ पब्लिक स्कूल की जानकीपुरम सहारा स्टेट, सेक्टर ई आम्रपाली योजना और विराट खंड ब्रांच

 

केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर, अलीगंज व एएमसी,

 

अवध कालिजिएट रामबाग कालोनी,

 

यूबीएस कॉन्वेंट कालेज बीकेटी,

 

सूर्या बालिका कालेज औरंगाबाद,

 

ललिता मान्टेसरी शास्त्रीनगर,

 

तेलीबाग में खरिका स्थित पोस्ट ऑफिस के पास,

 

भवानी आईटीआई पल्टन छावनी अलीगंज,

 

सेंट मेरी स्कूल वास्तु खंड दो,

 

इमैक्युलेट कांवेंट स्कूल विनीत खंड छह,

 

ग्रीन लॉन एचएस स्कूल इन्दिरानगर,

 

स्कॉलर्स नेस्ट स्कूल मोहनरोड राजाजीपुरम,

 

एएलएस अकादमी सेक्टर 16 इन्दिरानगर में शिविर लगाया जाएगा।

 

वही लखनऊ के शहरी व ग्रामीण इलाकों के 32 केन्द्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button